Video : गाड़ी पार्किंग को लेकर लेकर बवाल, भाजपा नेता ने व्यापारी से नाक रगड़वाई, BJP ने लिया एक्शन
Video : मेरठ के तेजगढ़ी चौराहे पर कपड़ा व्यापारी से अभद्रता कर सड़क पर नाक रगड़वाने के आरोप में भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विकुल चपराणा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई. किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर ने बुधवार को आदेश जारी कर उन्हें सभी पदों से तत्काल प्रभाव से हटा दिया और उनकी प्राथमिक सदस्यता भी निलंबित कर दी. यह कदम पार्टी की अनुशासन और जिम्मेदारी बनाए रखने की नीति के तहत लिया गया.
मेरठ के तेजगढ़ी चौराहे पर कपड़ा व्यापारी से अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष विकुल चपराणा के तीन सहयोगियों (हैप्पी भड़ाना, आयुष शर्मा और सुबोध यादव) को देर रात गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.........
