UP News : किसी भी छात्र को छात्रवृत्ति से वंचित नहीं रहने देंगे, बोले सीएम योगी
UP News : दीपावली से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित छात्रवृत्ति वितरण समारोह में 10 लाख 28 हजार 205 विद्यार्थियों को ₹300 करोड़ की छात्रवृत्ति राशि सीधे डीबीटी प्रणाली के माध्यम से उनके बैंक खातों में भेजी। यह पहल न केवल राज्य सरकार की शिक्षा-सशक्तिकरण की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि अब किसी भी पात्र छात्र को शिक्षा से वंचित नहीं रहना पड़ेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में शिक्षा ही आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ बन रही है. पारदर्शिता ही सुशासन की पहचान है, और डीबीटी प्रणाली उसी का सशक्त उदाहरण है.”
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अब छात्रवृत्ति वर्ष में दो चरणों—अक्टूबर और जनवरी—में दी जाएगी, ताकि छात्रों को समय पर सहायता मिल सके. उन्होंने बताया कि वर्ष 2016-17 में जहां केवल 8.64 लाख विद्यार्थी छात्रवृत्ति से लाभान्वित होते थे, वहीं अब यह संख्या 62 लाख तक पहुंच गई है। अब तक 4 करोड़ 27 लाख से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ मिल चुका है. सीएम योगी ने कहा कि “पहले........
