Natural Henna : मेहंदी से लीवर की बीमारी का इलाज, स्टडी में किया गया दावा
Natural Henna : अब प्राकृतिक मेहंदी (जो त्वचा और कपड़ों का रंग बदलती है) खतरनाक लीवर बीमारियों के इलाज में भी मदद कर सकती है. ओसाका मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के अनुसार, मेहंदी (लॉसोनिया इनर्मिस) से निकाले गए रंजक लीवर फाइब्रोसिस का इलाज कर सकते हैं. यह बीमारी लीवर में अतिरिक्त ऊतक जमा होने से होती है, जो लंबे समय तक शराब पीने या अस्वस्थ जीवनशैली की वजह से होने वाली लीवर क्षति का परिणाम है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि जिन लोगों को लीवर फाइब्रोसिस होता........
