FIFA World Cup : सऊदी अरब बनाएगा आसमान में लटकता शानदार स्टेडियम
FIFA World Cup : सऊदी अरब ने खेल को नई पहचान देने के लिए एक अनोखा प्रस्ताव रखा है. देश अपने नियोम मेगासिटी प्रोजेक्ट “द लाइन” के तहत 46,000 लोगों की क्षमता वाला एक “आसमान में लटकता स्टेडियम” बनाना चाहता है, जो जमीन से 350 मीटर ऊंचाई पर हवा में बना होगा. सऊदी अरब को हाल ही में 2034 फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है. वह एक ऐसा स्टेडियम बनाना चाहता है जिसमें तकनीक, पर्यावरण संरक्षण और आकर्षक डिजाइन का मेल हो. यह स्टेडियम साइंस फिक्शन जैसी........
