Bareilly violence : बरेली के चप्पे–चप्पे पर नजर, इंटरनेट सेवा बंद, ड्रोन से निगरानी
Bareilly violence : जुमे की नमाज को देखते हुए उत्तर प्रदेश के बरेली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आला हजरत दरगाह के सबसे वरिष्ठ मौलाना एहसान रजान खान ने जिले में जारी तनाव के बीच शांति कायम करने के प्रयास के तहत स्थानीय मुस्लिमों से शुक्रवार की नमाज के बाद शांतिपूर्वक अपने घरों को वापस जाने की अपील की है. इस बीच, डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कहा, “जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए पूरे शहर को जोन, सुपर जोन और सेक्टर में बांटा गया है. पुलिस बल फ्लैग मार्च कर रहा है… स्थिति पूरी तरह सामान्य है. सभी से बातचीत........
