PAK vs UAE मैच के बीच हुआ ड्रामा, अंपायर को छोड़ना पड़ा मैदान, वजह जान हैरान हो जाएंगे आप
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैच लगातार विवादों में घिरते जा रहे हैं. भारत के खिलाफ हैंडशेक विवाद के बाद अब पाकिस्तान और मैच अधिकारियों के बीच टकराव और गहरा गया. टीम ने मैच रेफरी एंडी पाइकॉफ्ट (Andy Pycroft) पर नाराजगी जताई और यहां तक कि UAE के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले में खेलने से इनकार करने की धमकी दे दी. स्थिति तब और पेचीदा हो गई जब मैच के दौरान ऑन-फील्ड अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे (Ruchira Palliyaguruge) पाकिस्तान के एक खिलाड़ी के थ्रो से चोटिल हो गए और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.
भारत के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले के बाद पाकिस्तान टीम का गुस्सा मैच रेफरी एंडी पाइकॉफ्ट पर खुलकर सामने आया. रिपोर्ट्स के अनुसार, पाइकॉफ्ट को हैंडशेक विवाद में शामिल माना गया था, जिससे टीम बेहद नाखुश थी. जब एशिया कप आयोजकों ने पाकिस्तान की........
