IND W vs AUS W सेमीफाइनल में बारिश बन सकती है विलन! मैच से पहले टीम इंडिया पर संकट के बादल
IND W vs AUS W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम से पूरे देश को बड़ी उम्मीदें हैं. वर्ल्ड कप जीतने का सपना लिए टीम इंडिया 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने वाली है. यह सेमीफाइनल मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है. लेकिन इस अहम मैच से पहले मौसम ने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. मुंबई और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. अगर 30 अक्टूबर को बारिश हुई और मैच नहीं हो सका, तो भारतीय टीम बिना खेले ही टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है. ऐसे में करोड़ों भारतीय फैंस के सपनों पर पानी फिर सकता है. (Women World Cup Semi Final Weather Report).
मौसम विभाग के अनुसार, साउथ कोंकण एरिया में निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है,........
