IND A vs SA A: तीन मैच की अनऑफिशियल ODI सीरीज, जानें स्ट्रीमिंग, शेड्यूल और टाइमिंग
IND A vs SA A: भारत ए और साउथ अफ्रीका ए (India A vs South Africa A) की उभरती टीमों के बीच तीन मैचों की रोमांचक अनऑफिशियल ODI सीरीज 13 नवंबर से 19 नवंबर तक राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेली जाएगी. यह सीरीज दोनों देशों के भविष्य के सितारों को बड़ा मंच देती है. साथ ही यह भारतीय टीम की साउथ अफ्रीका के साथ 30 नवंबर से शुरु होने वाली वनडे सीरीज की तैयारी का भी अहम हिस्सा मानी जा रही है.
इस बार चर्चा इसलिए भी बढ़ी थी क्योंकि कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इंडिया ए टीम के साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं, ताकि वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले मैच फिटनेस हासिल कर सकें. लेकिन बीसीसीआई चयन समिति ने उन्हें टीम में शामिल नहीं किया है. बोर्ड की ओर से यह भी साफ नहीं किया गया........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Waka Ikeda
Mark Travers Ph.d
John Nosta
Daniel Orenstein