ICC T20 World Cup 2026 Qualifiers: नेपाल और ओमान ने रचा इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप के लिए टिकट पक्का
ICC T20 World Cup 2026 Qualifiers: नेपाल (Nepal) और ओमान (Oman) ने भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए क्वालिफाई कर लिया है. दोनों टीमों ने एशिया-ईएपी क्वालिफायर के सुपर सिक्स चरण में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपना स्थान पक्का किया. यूएई (UAE) की समोआ पर 77 रन की जीत ने नेपाल और ओमान की राह और आसान बना दी. यह दोनों टीमों की टी20 वर्ल्ड कप में तीसरी एंट्री है, जबकि टूर्नामेंट 6 फरवरी से 7 मार्च 2026 तक खेला जाएगा.
एशिया-ईएपी क्वालिफायर के सुपर सिक्स मुकाबलों में यूएई ने समोआ को 77 रन से हराकर तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की. इस नतीजे से नेपाल और ओमान को बड़ा फायदा हुआ, क्योंकि दोनों टीमों के पास पहले से चार-चार अंक........
