ICC Rankings: वनडे रैंकिंग में बड़ा बदलाव, एक हार के साथ ऑस्ट्रेलिया को नुकसान, भारत इस स्थान पर पहुंचा
ICC Rankings: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज खत्म हो चुकी है. भले ही पहले दो मैचों में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने कमबैक किया. इस जीत का असर सीधे आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) पर भी दिखा है, जहां भारत ने नंबर-1 की अपनी कुर्सी बरकरार रखी है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को एक स्थान का नुकसान हुआ है.
तीसरे और आखिरी वनडे में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराया. पहले दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया पर क्लीन स्वीप का खतरा था, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने शतक जड़ा और विराट कोहली ने नाबाद........
