मेरी प्राथमिकता हमेशा टीम… IND vs SA मैच के बाद हार्दिक पांड्या के बयान ने छुआ फैंस का दिल
Hardik Pandya Emotional Statement: कटक में खेले गए पहले T20I में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई. मुश्किल हालात में क्रीज पर उतरते हुए हार्दिक ने न केवल पारी को सम्भाला, बल्कि 28 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाकर भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. उनकी पारी की बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका को 175 रन का लक्ष्य दिया, जो मेजबानों के लिए काफी साबित हुआ. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और साउथ अफ्रीका को मात्र 74 रन पर समेट दिया.
भारत की पारी की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. शुरुआती विकेट जल्दी गिरने से टीम दबाव में आ गई थी. ऐसे समय पर हार्दिक पांड्या ने मैदान पर प्रवेश किया और परिस्थिति को भांपते हुए अपना अंदाज बदला. उन्होंने बताया कि पिच पर थोड़ी उछाल और टर्न थी, इसलिए उन्हें शॉट सिलेक्शन पर खास ध्यान देना पड़ा. हार्दिक ने कहा कि उन्हें अपने प्राकृतिक खेल पर भरोसा........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin