ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय अंडर-19 टीम ने रचा इतिहास, यूथ टेस्ट में पारी और 58 रनों से दी शिकस्त
IND U19 vs AUS U19: भारत की अंडर-19 टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और यहां टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को लगातार चौथे मुकाबले में शिकस्त दी है. वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद अब युवा खिलाड़ियों ने यूथ टेस्ट (Youth Test) मैच में भी बाजी मार ली. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 58 रनों से हराते हुए अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. इस जीत में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने अहम भूमिका निभाई और मेजबानों को हर विभाग में पीछे छोड़ दिया.
मैच की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया U19 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि उनका यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ और पूरी टीम 243 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीवन होगन ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए और टीम को संभालने की कोशिश की. उनके अलावा जेड होलिक 38 रन और........
