भारतीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर के घर गूंजी किलकारी, नए साल से पहले मिला खास तोहफा, पहली बार बने पिता
Shardul Thakur Become Father: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार आलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के घर खुशियों ने दस्तक दी है. नए साल से ठीक पहले शार्दुल और उनकी पत्नी मिताली पारुलकर (Mittali Parulkar) माता पिता बन गए हैं. मिताली ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया है. इस खास पल की जानकारी खुद शार्दुल ठाकुर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ साझा की. बेटे के जन्म के बाद क्रिकेट जगत से लेकर फैंस तक इस कपल को लगातार बधाइयां मिल रही हैं. दो साल पहले शादी के बंधन में बंधे शार्दुल और मिताली के लिए यह पल बेहद खास है.
शार्दुल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर कर पिता बनने की जानकारी दी. उन्होंने एक पोस्टर साझा किया जिस पर लिखा था हमें एक बेटा हुआ है. दुनिया में आपका स्वागत है. इसके साथ शार्दुल ने पत्नी........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin