कोच से ज्यादा टीम के… कपिल देव ने गौतम गंभीर की कोचिंग पर दिया दो टूक बयान
Kapil Dev Statement on Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर कोच की भूमिका को लेकर बहस तेज हो गई है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-2 की हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आलोचनाओं के घेरे में हैं. इसी बीच भारत को पहला विश्व कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने बेहद सरल और साफ शब्दों में इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है. कपिल देव का मानना है कि आज के दौर में कोच का काम तकनीक सिखाना नहीं बल्कि खिलाड़ियों को संभालना और उनमें भरोसा जगाना है. उनका बयान मौजूदा क्रिकेट सिस्टम और कोचिंग सोच पर गहरी रोशनी डालता है.
कपिल देव ने कहा कि आज क्रिकेट में कोच शब्द का इस्तेमाल बहुत ढीले ढंग से किया जा रहा है. उनके........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin