भारत को लगा बड़ा झटका, चोटिल प्रतिका रावल वर्ल्ड कप से बाहर, इस युवा खिलाड़ी की टीम में वापसी
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (Women’s World Cup 2025) के सेमीफाइनल से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है. शानदार फॉर्म में चल रही सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल (Pratika Rawal) घुटने और टखने की चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. उनकी जगह टीम में युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को शामिल किया गया है. भारत को अब 30 अक्टूबर को सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है.
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए आखिरी लीग मुकाबले के दौरान प्रतिका रावल फील्डिंग करते समय चोटिल हो गईं. डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए इस मैच के दौरान 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर बांग्लादेश की बल्लेबाज शर्मिन अख्तर ने मिडविकेट की ओर शॉट खेला. गेंद को रोकने के लिए जब प्रतिका तेजी से दौड़ीं तो उनका दाहिना पैर गीले मैदान में फंस गया और वे दर्द से कराहते हुए गिर पड़ीं. मैदान पर मौजूद साथी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ तुरंत उनके पास पहुंचे. स्ट्रेचर बुलाया गया, लेकिन 25 साल की प्रतिका सहयोगी स्टाफ की मदद से खुद........
