बिहार में भ्रष्ट कर्मचारियों को अब सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, स्पीडी ट्रायल से मिलेगी सजा, निगरानी ब्यूरो का बड़ा ऐलान
Bihar News: नए वर्ष 2026 में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की कार्रवाई और तेज होने वाली है. अब केवल भ्रष्ट लोकसेवकों को पकड़ने तक सीमित न रहकर, उन्हें समयबद्ध सजा दिलाने पर विशेष जोर दिया जाएगा. इसके लिए निगरानी ब्यूरो में जल्द ही स्पीडी ट्रायल कोषांग का गठन किया जाएगा. जो ट्रैप, आय से अधिक संपत्ति (डीए) और अन्य गंभीर मामलों के त्वरित निपटारे पर काम करेगा. यह जानकारी निगरानी ब्यूरो के महानिदेशक (डीजी) जितेंद्र सिंह गंगवार ने वर्ष के अंतिम दिन आयोजित प्रेस वार्ता में दी.
डीजी ने बताया कि नए साल में तीन अहम पहल की जा रही हैं. पहली, भ्रष्टाचार के मामलों में स्पीडी ट्रायल सुनिश्चित करना. दूसरी, ट्रैप और डीए मामलों की जांच और........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Tarik Cyril Amar
Grant Arthur Gochin
Rachel Marsden