बोरियो के दो विद्यालय तीन माह से बंद, बच्चों का भविष्य अधर में
बोरियो. राज्य सरकार द्वारा फर्जी घोषित शिक्षण संस्थानों से इंटरमीडिएट की डिग्री हासिल करने वाले बोरियो प्रखंड के सात सहायक शिक्षकों को हटाने के बाद कई विद्यालय शिक्षक-विहीन हो गये हैं. इससे सैकड़ों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. पिछले दिनों राज्य परियोजना निदेशक ने सभी डीएसइ सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेजकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इसके बाद डीएसइ ने सभी बीइइओ को पत्र भेजकर कहा कि चिह्नित सहायक शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया था, जो संतोषजनक नहीं पाया गया. ऐसे में विधि-सम्मत प्रक्रिया के तहत निर्णय लेते हुए इन सहायक शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से विद्यालयों में कार्य नहीं लेने और उनका........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Mark Travers Ph.d
John Nosta
Daniel Orenstein