पालोजोरी : सेवा सप्ताह शिविर में आये 5790 आवेदन, 1627 का हुआ निष्पादन
पालोजोरी. प्रखंड की तीन पंचायत बगदाहा, कसरायडीह व सिमलगढ़ा पंचायत में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के साथ ही सेवा सप्ताह कार्यक्रम संपन्न हो गया. मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितिकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू व सीओ कृष्ण चंद्र सिंह मुंडा ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि के मौजूदगी में कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान सीओ ने कहा कि सरकार की सोच है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घर में हो. इसके लिए प्रखंड व जिला के वरीय अधिकारी इस कार्यक्रम के माध्यम से उनके पंचायत में उपस्थित है. जहां ऑन द स्पॉट उनकी समस्याओं का........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin
Daniel Orenstein