Tata Sierra 2025: 3 इंजन, 7 वेरिएंट्स और धांसू फीचर्स, जानिए सब कुछ डिटेल्स में
Tata Sierra 2025: Tata Motors ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी मोस्ट अवेटेड SUV Tata Sierra लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही, कंपनी ने इस नये मॉडल्स के सभी वेरिएंट्स और इंजन ऑप्शन्स के बारे में खुलासा कर दिया है. बात दें Tata Sierra को टोटल 7 वेरिएंट्स और 3 तरह के इंजन ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया गया है. सभी इंजन 1.5 लीटर कैपेसिटी वाले हैं, लेकिन इनकी परफॉर्मेंस अलग-अलग है. वहीं, 11.49 लाख रुपये के शुरुआती कीमत में लॉन्च हुए इस मॉडल में अंडमान एडवेंचर, बंगाल रूज, मुन्नार मिस्ट, कूर्ग क्लाउड्स, प्रिस्टिन व्हाइट और प्योर ग्रे जैसे कलर ऑप्शन मिलेंगे. आइए डिटेल्स में इसके बारे में जानते हैं.
टाटा सिएरा में तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे. सभी की कैपेसिटी 1.5 लीटर है. इसमें एक नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जिसे 108PS की अधिकतम पावर और 145 NM के पीक टॉर्क आउटपुट के लिए ट्यून किया गया है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा. यह उन लोगों के लिए है, जो स्मूद और आरामदायक ड्राइव पसंद करते हैं.
दूसरा ऑप्शन है टर्बो पेट्रोल इंजन, जिसे 160PS अधिकतम पावर और 255NM के लिए ट्यून किया गया है. इसे केवल 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा. स्पोर्टी परफॉर्मेंस और फास्ट पिकअप पसंद करने वालों के लिए यह ऑप्शन अच्छा है.
तीसरा ऑप्शन है डीजल इंजन, जो 118PS की अधिकतम पावर और 260NM का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है. यह उनके लिए अच्छा ऑप्शन है, जो माइलेज, टॉर्क और लंबी दूरी की ड्राइविंग को महत्व देते हैं.
टाटा मोटर्स ने सिएरा को सात वेरिएंट्स में लॉन्च किया है, जिसमें Smart , Pure, Pure , Adventure, Adventure , Accomplished और Accomplished शामिल........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin
Beth Kuhel