menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

OnePlus 15 Vs Google Pixel 10: कैमरा, डिजाइन और परफॉर्मेंस में कौन सा है बेहतर?

14 0
17.11.2025

OnePlus 15 Vs Google Pixel 10: इस साल 2025 में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में कई सारे दमदार और पावरफुल स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए. iPhone 17 से लेकर Android में Samsung Galaxy S25 सीरीज, Google Pixel 10 जैसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स ने एंट्री मारी और अभी भी ये सिलसिला चल रहा है. हाल ही में, चाइनीज टेक कंपनी OnePlus ने भी अपना नया मॉडल OnePlus 15 भारत में लॉन्च कर दिया है. साथ ही यह फोन Qualcomm के लेटेस्ट और पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला पहला मॉडल हो गया है. वहीं, पावरफुल प्रोसेसर और बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च वाले OnePlus 15 को इस साल का सबसे दमदार स्मार्टफोन माना जा रहा है. क्योंकि, सुपर-फास्ट परफॉर्मेंस और गेमिंग के साथ-साथ इसमें बड़ी बैटरी, स्टाइलिश डिजाइन और बेहतरीन कैमरा भी है. वहीं, 72,999 रुपये के रेंज में लॉन्च हुए OnePlus 15 का सीधा मुकाबला Android स्मार्टफोन्स में Google के लेटेस्ट मॉडल Pixel 10 से किया जा रहा है. अगर आप भी फ्लैगशिप मॉडल खरीदना चाहते हैं, तो फिर यहां जानिए OnePlus 15 और Google Pixel 10 के बीच कौन सा आपके लिए है बेहतर?

कीमत कि बात करें तो, वनपल्स 15 की........

© Prabhat Khabar