Jio vs Airtel: 700 रुपये के अंदर ये प्रीपेड प्लान्स हैं बेस्ट
Jio vs Airtel Prepaid Plans Under Rs 700: देश की टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Jio और Airtel के करोड़ों यूजर्स हैं. दोनों ही कंपनियां अपने-अपने यूजर्स को कई सारे प्लान्स ऑफर करते हैं. जिसमें किफायती मंथली प्लान्स से लेकर अनलिमिटेड डेटा वाले प्लान्स शामिल है. आपने नोटिस किया होगा कि Jio और Airtel के कुछ प्लान्स की कीमत एक जैसे हैं. किसी-किसी प्लान्स में तो बेनिफिट्स भी मिलते-जुलते हैं. अब जैसे 349 रुपये वाला प्लान ही ले लीजिए. दोनों कंपनियां इस कीमत पर प्लान ऑफर कर रही है बस फर्क है डेटा का, जबकि वैलिडिटी और SMS सुविधा एक जैसे ही हैं. ऐसे में आज हम आपको दोनों कंपनियों के 700 रुपये के अंदर आने वाले कुछ ऐसे प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको सही प्लान में सेलेक्ट करने में मदद करेगा.
1.5GB डेटा के वाला Jio का 299 रुपये वाला प्लान
वैलिडिटी: 28 दिन
कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
SMS: हर दिन फ्री 100 SMS
डेटा: डेली 1.5GB डेटा
बेनिफिट्स: JioTV और 50GB JioAICloud स्टोरेज का फ्री एक्सेस
फ्री JioSaavn वाला Jio का 329 रुपये वाला प्लान
वैलिडिटी: 28 दिन
कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
SMS: हर दिन फ्री 100 SMS
डेटा: डेली 1.5GB डेटा
बेनिफिट्स: JioSaavn, JioTV और 50GB JioAICloud स्टोरेज का फ्री एक्सेस
डेली 2GB डेटा वाला Jio का 349 रुपये वाला प्लान
वैलिडिटी: 28 दिन
कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
SMS: हर दिन फ्री 100 SMS
डेटा: डेली 2GB डेटा (5G यूजर्स के लिए अनलिमिटेड)
बेनिफिट्स: JioTV और 50GB JioAICloud स्टोरेज का फ्री एक्सेस
2.5GB डेटा वाला Jio 399 रुपये वाला प्लान
वैलिडिटी: 28 दिन
कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
SMS: हर दिन फ्री 100 SMS
डेटा: डेली 2.5GB डेटा (5G यूजर्स के लिए अनलिमिटेड)
बेनिफिट्स: JioTV, JioHotstar और 50GB JioAICloud........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin
Beth Kuhel