Google Maps में आया Gemini AI, अब बस बोलने पर तुरंत मिलेगी रास्ते और आसपास की पूरी जानकारी
Google Maps AI Gemini Update: Google ने अपने पॉपुलर ऐप Google Maps में एक और बड़ा AI अपडेट जारी किया है. जिससे अब ये ऐप नेविगेशन के साथ-साथ आपकी पूरी ट्रैवलिंग एक्सपीरियंस को और भी स्मार्ट और इंटरैक्टिव बनाने पर फोकस कर रहा है. दरअसल, Google अपने AI Gemini असिस्टेंट को गूगल मैप के साथ इंटीग्रेट कर रहा है. जिससे नया AI-पावर्ड अपडेट मैप आपके राइडिंग, ड्राइविंग, घूमने-फिरने और बिजनेस डिस्कवरी को आसान बनाएगा. आइए जानते हैं Google Maps में एड किए गए 4 फीचर्स के बारे में डिटेल्स में.
गूगल मैप में अब जेमिनी के एड हो जाने से, ड्राइविंग के दौरान अब आप ऐप से बिल्कुल सामान्य तरीके से बात कर सकते हैं. ये नया स्मार्ट असिस्टेंट सिर्फ “पास में पेट्रोल पंप” जैसी बेसिक कमांड ही नहीं, बल्कि ज्यादा हार्ड और मल्टी-स्टेप सवालों को भी आसानी से समझ सकता है. उदाहरण के लिए, आप गूगल मैप से कह सकते हैं ‘ऐसा वेजिटेरियन रेस्टोरेंट ढूंढो जो 2-3 km के रेंज में हो, ज्यादा भीड़ न हो और पास में पार्किंग भी मिले.’ बता दें कि यह नया फीचर Google Maps को और भी स्मार्ट बनाता........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin
Beth Kuhel