Karnataka Congress Crisis: नाश्ते के टेबल पर सुलझेगा कर्नाटक का सियासी कलह? सिद्धारमैया ने डीके शिवकुमार को दिया न्योता
Karnataka Congress Crisis: कर्नाटक में जारी सियासी संग्राम के बीच एक बड़ी खबर आ रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को नाश्ते का न्योता दिया है. सियासी गलियारों में अटकलें लगाई जा रही है कि शायद ब्रेकफास्ट टेबल का सियासी हलचल का कोई समाधान निकल सकता है. सीएम सिद्धरमैया ने शुक्रवार को कहा- मैंने उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को कल सुबह (शनिवार) नाश्ते पर बुलाया है क्योंकि शीर्ष नेतृत्व ने हमसे बैठक करने को कहा है. सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि जब शिवकुमार नाश्ते पर आएंगे तो हम चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने यह भी कहा कि हम दोनों कह चुके हैं कि पार्टी आलाकमान जो भी कहेगा हम उसका पालन करेंगे.
VIDEO |........





















Toi Staff
Penny S. Tee
Gideon Levy
Sabine Sterk
Mark Travers Ph.d
Gilles Touboul
John Nosta
Daniel Orenstein