एंजेल चकमा की मौत पर फूटा सांसद गौरव गोगोई का दर्द, सुनाई आपबीती, हत्या पर देशभर में विरोध
Tripura Youth Death In Dehradun: त्रिपुरा के छात्र की देहरादून में हुई हत्या का पूरे देश में विरोध हो रहा है. हत्या को लेकर सियासत भी गरमा गई है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (29 दिसंबर) को पीड़ित परिवार से बात की. उन्होंने आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस बीच कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अपनी एक आपबीती सुनाई है. उन्होंने बताया कि एक समय उनके साथ भी ऐसा ही हुआ था. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा “मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था. एक बार जब मैं आगरा गया था, तो एक गार्ड ने मुझसे पूछा, ‘आप कहां से हैं? अपना पासपोर्ट दिखाइए.’ हम पूर्वोत्तर के लोगों से हमारे ही देश में, हमारे ही लोग पासपोर्ट मांगते हैं. अपने देश का झंडा गर्व से फहराने के लिए बहुत साहस चाहिए, और फिर अपने ही देश के किसी नागरिक से ऐसी बात सुनना. यह हमारी सहनशीलता और देशभक्ति का प्रतीक है.”
#WATCH | Delhi | On the death of Angel Chakma, a student from Tripura, in Dehradun, Congress MP Gaurav Gogoi says, "This happened with me........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin
Tarik Cyril Amar