VIDEO: चीन का ‘बैट ड्रोन’ आसमान में दहाड़ा! F-35 को दी खुली चुनौती, उड़ान देखकर कांप उठा दुश्मन
China Bat Drone GJ-11: चीन ने एक बार फिर अपनी सैन्य ताकत का ऐसा प्रदर्शन किया कि पूरी दुनिया की नजरें वहीं टिक गईं. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स (PLAAF) ने पहली बार अपने रहस्यमयी ड्रोन GJ-11 की असली उड़ान का वीडियो जारी किया है. इस ड्रोन को चीन में “मिस्ट्री ड्रैगन” या “फैंटेसी ड्रैगन” कहा जाता है. यह कोई साधारण ड्रोन नहीं, बल्कि एक स्टील्थ अनमैन्ड कॉम्बैट एयर व्हीकल (UCAV) है जो दुश्मन के इलाके में जाकर हमला करने, निगरानी करने और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर जैसे मिशन चलाने में माहिर है.
GJ-11 का डिजाइन ऐसा है कि इसे देखने पर यह किसी चमगादड़ (Bat) जैसा लगता है. यही वजह है कि इसे लोग ‘बैट ड्रोन’ कहने लगे हैं. यह स्टील्थ ड्रोन इतना उन्नत है कि यह रडार की पकड़ में आए बिना हमला कर सकता है. वीडियो में इसे चीन के दो बड़े लड़ाकू विमानों J-20 स्टील्थ फाइटर और J-16D इलेक्ट्रॉनिक अटैक जेट के साथ उड़ते हुए देखा गया. इससे यह साफ होता है कि चीन अब मानव रहित और मानव चालित विमानों को साथ मिलाकर युद्ध की नई रणनीति पर काम कर रहा है.
🇨🇳✈️ China unveils team-up of GJ-11 stealth drone,........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin