menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

1971 के बाद पहली बार पाकिस्तानी नौसेना पहुंची बांग्लादेश, बंगाल की खाड़ी में नई हलचल, क्या भारत की सुरक्षा पर खतरा?

10 0
11.11.2025

Pakistan Navy Reaches Bangladesh: 1971 में जब बंग्लादेश बना था, तब से दोनों देशों के रिश्ते कभी गर्म नहीं हुए. लेकिन अब, 54 साल बाद पहली बार पाकिस्तान की नौसेना का युद्धपोत PNS SAIF बंग्लादेश के चट्टोग्राम बंदरगाह पर आया है. यह दौरा चार दिन का है. यह विजिट पाकिस्तान के नौसेना प्रमुख एडमिरल नवीन अशरफ के ढाका दौरे के साथ हुआ है. भारत भी इस कदम को गंभीरता से देख रहा है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी भारत की नौसैनिक रणनीति के लिए अहम माना जाता है.

ढाका में पाकिस्तान नौसेना प्रमुख एडमिरल नवीन अशरफ ने बंग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वाकर-उज-जमान और नौसेना प्रमुख एडमिरल एम नजमुल हसन से मुलाकात की. पाकिस्तान नौसेना के हवाले से कहा गया कि यह दौरा दोनों देशों के बीच “लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को मजबूत करने और समुद्री........

© Prabhat Khabar