पढ़ते-पढ़ते थक जाएगी जीभ! 85 अक्षरों वाली यह जगह दुनिया का सबसे लंबा नाम, वीडियो ने मचाई धूम
Longest Place Name In The World: अगर आपको लगता है कि जगहों के लंबे नाम बोलना मुश्किल होता है, तो जरा रुकिए. एक ऐसी जगह है, जिसका नाम पढ़ते-पढ़ते लोग हार मान लेते हैं. नाम इतना लंबा कि 30 सेकेंड से ज्यादा लग जाए. यहां तक कि एक बार पढ़ने के लिए सांस तक टूट जाए और इतना अनोखा कि दुनिया भर में मशहूर हो गया. हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड की उस पहाड़ी की, जिसका नाम दुनिया का सबसे लंबा जगह का नाम माना जाता है. यह सिर्फ नाम नहीं, बल्कि एक पूरी कहानी है, संस्कृति है और इतिहास है.
इस जगह का पूरा नाम है Taumatawhakatangihangakoauauotamateaturipukakapikimaungahoronukupokaiwhenuakitanatahu यह नाम पूरे 85 अक्षरों का है और इसी वजह से इसे दुनिया का सबसे लंबा जगह का नाम माना जाता है. आम बोलचाल में लोग इसे तौमाता हिल या प्यार से Te Taumata कहते हैं, ताकि रोज-रोज जीभ पर जोर न पड़े.
तौमाता हिल न्यूजीलैंड के नॉर्थ आइलैंड में, हॉक्स बे इलाके के पास स्थित है. यह जगह पोरंगाहौ नाम के छोटे से कस्बे से लगभग 6 किलोमीटर दूर है. यह कोई बड़ा शहर या ऊंचा पहाड़........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin
Daniel Orenstein
Beth Kuhel