पाकिस्तान भारत को अलग रखकर दक्षिण एशिया में नया गठबंधन बनाने की तैयारी, बांग्लादेश और चीन के साथ करेगा नई साजिश
Pakistan South Asia Alliance: दक्षिण एशिया में इन दिनों बड़ी हलचल है. पाकिस्तान एक नया क्षेत्रीय समूह बनाने की कोशिश कर रहा है वो भी भारत को बाहर रखकर. इशाक डार, जो पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री हैं, दावा कर रहे हैं कि बांग्लादेश और चीन के साथ बना उनका नया गठजोड़ अब बढ़कर बड़े स्तर तक जा सकता है. लेकिन वहीं दूसरी तरफ, विशेषज्ञ साफ कह रहे हैं कि भारत को अलग रखकर दक्षिण एशिया में कोई भी क्षेत्रीय पहल टिक नहीं सकती. पिछले हफ्ते इशाक डार ने कहा कि SAARC अब लगभग बंद हो चुका है, इसलिए दक्षिण एशिया को एक नया समूह चाहिए.
उनका कहना था कि यह इलाका अब जीरो-सम सोच और टूटे हुए ढांचों से बाहर निकलकर खुला और शामिल करने वाला क्षेत्र बने. उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान-चीन-बांग्लादेश का जो त्रिपक्षीय ढांचा इस साल बना है, उसे और देशों तक बढ़ाया जा सकता है. जून में कुनमिंग में इन तीनों देशों की पहली मीटिंग हुई थी. डार ने कहा कि छोटे-छोटे मुद्दों पर बने समूह अब जरूरत हैं और इन्हें किसी की जिद के चलते बाधित नहीं होना चाहिए. बात घुमाकर कही गई थी,........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin