चीन-जापान टेंशन चरम पर! ड्रैगन संग उड़ान भरते दिखे रूसी बॉम्बर, अमेरिका भी मैदान में कूद पड़ा
China-Japan Tension: एशिया-प्रशांत में इस समय हालात ऐसे हैं जैसे किसी ने बारूद के ढेर के पास माचिस जला दी हो. चीन और जापान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. ऊपर से रूस भी चीन के साथ मिलकर अपनी मौजूदगी दिखा रहा है. जापान को यह सब साफ तौर पर धमकी जैसा लग रहा है. अमेरिका ने भी पहली बार चीन की हरकतों पर सीधी आलोचना की है. यानी माहौल गरम है और हर कोई अपनी-अपनी तरफ से ताकत दिखाने में जुटा है. जापान के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक रूस और चीन ने जापान सागर से लेकर ईस्ट चाइना सी तक लंबी संयुक्त हवाई उड़ान की. इस उड़ान में रूस के दो TU-95 परमाणु-सक्षम बॉम्बर, चीन के दो H-6 बॉम्बर, और बाद में शामिल हुए चार चीनी J-16 फाइटर जेट थे. ये सभी विमान जापान के ओकिनावा और मियाको द्वीपों के बीच से गुजरे. इस........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin