menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

बांग्लादेश में बड़ा ऐलान! यूनुस सरकार फरवरी 2026 में कराएगी चुनाव और जनमत संग्रह, ‘जुलाई चार्टर’ से बदलेगा सत्ता का खेल

18 0
14.11.2025

Bangladesh Yunus Government July Charter Referendum Elections 2026: बांग्लादेश की राजनीति में बड़ा मोड़ आने वाला है. देश के अंतरिम मुख्य सलाहकार और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने गुरुवार को एक अहम घोषणा की. उन्होंने कहा कि फरवरी 2026 में संसद के आम चुनावों के साथ ही देश में एक जनमत संग्रह भी कराया जाएगा. यह जनमत संग्रह देश में लागू किए जाने वाले “जुलाई चार्टर” पर होगा, जिसे पिछले साल के छात्र आंदोलन और जनविद्रोह के बाद तैयार किया गया था. यही आंदोलन था जिसने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के लंबे शासन का अंत किया.

यूनुस ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि “संसदीय चुनाव फरवरी के पहले हफ्ते में एक उत्सव के माहौल में होंगे. जुलाई चार्टर पर जनमत संग्रह भी उसी दिन होगा.” उन्होंने भरोसा दिलाया कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और सबकी भागीदारी वाले होंगे. यूनुस ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने घोषणापत्र में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी को प्राथमिकता दें.

जुलाई चार्टर एक 26 बिंदुओं वाला दस्तावेज है, जो बांग्लादेश की राजनीतिक और संवैधानिक व्यवस्था में बड़े बदलावों का प्रस्ताव रखता है.........

© Prabhat Khabar