Madhubani News : एनडीए कार्यकर्ताओं ने जाम की सड़क
हरलाखी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ की गयी अभद्र टिप्पणी से बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है. गुरुवार को एनडीए कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. हरलाखी प्रखंड के उमगांव आंबेडकर चौक पर गुरुवार को एनडीए घटक दलों ने मिलकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए एनएच 227 मार्ग को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया. जदयू, भाजपा और लोजपा के नेताओं ने एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया. सड़क जाम में प्रमोद गुप्ता, रामकृपाल महतो, रामलोचन यादव, रणवीर कुमार सिंह, पलटन झा, रामप्रीत महतो, श्याम सुंदर........




















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin
Daniel Orenstein
Beth Kuhel