अफ्रीकन चीतों का भारतीय शेरों ने किया शिकार, हार्दिक-तिलक के दम पर T20I सीरीज किया अपने नाम
IND vs SA 5th T20I: तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या के विस्फोटक अर्धशतकों की बदौलत भारत ने शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को 30 रनों से हरा दिया है. भारत ने पांच मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली. पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलाने के बाद ओपनर अभिषेक शर्मा और संजू सैमस ने भारत को शानदार शुरुआत दी और इसके बाद का काम तिलक और हार्दिक ने पूरा किया. दोनों ने मेहमान टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. भारत ने 231 रन बनाकर एक विशाल स्कोर खड़ा किया, जहां पांड्या और वर्मा की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए मात्र 44 गेंदों में 105 रनों की साझेदारी की. पांड्या ने प्रोटियाज गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और अंतिम ओवर में डीप मिड-विकेट पर कैच आउट होने से पहले मात्र 25 गेंदों में 63 रन बनाए. वर्मा भी अंतिम ओवर में रन आउट हो गए,........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin
Daniel Orenstein