Watch: ऐसा क्रेज देखा है कहीं… धोनी ने फैन की बाइक पर दिया ऑटोग्राफ, वीडियो वायरल
MS Dhoni Gave Autograph on Bike: क्रिकेट की दुनिया में कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अक्सर चर्चा में बने रहते है. धोनी एक बार फिर अपने सरल स्वभाव और जमीनी अंदाज की वजह से सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है, जिसमें माही एक फैन की बाइक देखकर अचानक रुक जाते हैं और उसकी रिक्वेस्ट पर बाइक पर अपना ऑटोग्राफ भी दे देते हैं. लोगों को माही का यह सादगी भरा अंदाज एक बार फिर पसंद आ रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एमएस धोनी के पास एक फैन अपनी बाइक लेकर आता है और जैसे ही वह धोनी को अपनी बाइक दिखाता है, माही तुरंत रुक जाते हैं. फैन उनसे बाइक पर ऑटोग्राफ देने की रिक्वेस्ट करता है और धोनी बिना कोई झिझक उसी वक्त बाइक पर साइन कर देते हैं. यह नजारा देखकर आसपास मौजूद लोग खुश होकर वीडियो........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin