ऑस्ट्रेलिया एशेज में… AUS vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले मार्क वुड का बड़ा बयान, इंग्लैंड की पूरी तैयारी
Mark Wood Comment on Ashes Series: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच होने वाली एशेज सीरीज (Ashes Series) के लिए कंगारू टीम मजबूत दावेदार है, लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड की टीम भी पूरी तैयारी और आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरने को तैयार है. लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया में सीरीज नहीं जीत पाने के बाद इंग्लैंड इस बार इतिहास बदलने की कोशिश करेगा.
इंग्लैंड के पेसर मार्क वुड ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया अपनी होम कंडीशन और हालिया प्रदर्शन की वजह से इस एशेज सीरीज में फ़ेवरेट है. लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि इंग्लैंड की टीम भी कहीं से कमजोर नहीं है और हर खिलाड़ी इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है. वुड के अनुसार ऑस्ट्रेलिया मजबूत टीम है और घरेलू मैदान पर हमेशा बेहतर खेलती है. लेकिन हमारी टीम में भी यह भरोसा है कि हम यहां अच्छा प्रदर्शन कर सकते........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin
Daniel Orenstein