menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

क्या रुतुराज गायकवाड़ को मिलेगा पहले वनडे में मौका? कप्तान केएल राहुल ने किया बड़ा खुलासा

14 0
01.12.2025

IND vs SA 1st ODI: टीम इंडिया के कैप्टन केएल राहुल (KL Rahul) ने बताया कि लगभग दो साल बाद वनडे टीम में वापस आए रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. राहुल ने उनके प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि रुतुराज ने हमेशा मिलने वाले सीमित मौकों में अच्छा किया है और टीम उन्हें और मौके देने के लिए उत्सुक है. साथ ही राहुल ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की प्लेइंग XI में शामिल होने की संभावना और अपनी बैटिंग पोजीशन पर भी सफाई दी.

इंडिया के राइट हैंडेड ओपनर रुतुराज गायकवाड़ को करीब दो साल के गैप के बाद ODI टीम में मौका मिला है. उनकी वापसी 2025-26 रणजी ट्रॉफी में ज़बरदस्त बैटिंग और साउथ अफ्रीका A के खिलाफ राजकोट में खेली गई तीन अनऑफिशियल ODI मैचों में प्रभावशाली परफॉर्मेंस के बाद हुई है. इन प्रदर्शनों ने उन्हें एक मजबूत दावेदार बना दिया........

© Prabhat Khabar