दिल्ली प्रदूषण पर जोंटी रोड्स का तंज, गोवा के AQI पर कही बड़ी बात, वायरल हो रहा पोस्ट
Jonty Rhodes on AQI: दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. जहां एक ओर राजधानी में लोगों को बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, वहीं दूसरी ओर दक्षिण गोवा में रह रहे साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) ने वहां की साफ हवा और बेहतर माहौल की जमकर तारीफ की है. रोड्स ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि उनके बच्चे समुद्र किनारे आराम से फुटबॉल खेल रहे हैं, जबकि दिल्ली में बच्चों को घर के भीतर रहने की सलाह दी जा रही है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सोमवार सुबह 372 दर्ज किया गया, जो स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद गंभीर माना जाता है.
राजधानी दिल्ली पिछले कई दिनों से जहरीली हवा की चपेट में है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के सोमवार सुबह 7 बजे के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का औसत AQI 372 रहा, जो खराब श्रेणी में आता है. इस स्तर की हवा से आंखों में जलन, गले में खराश, तेज........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin