Pollution: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में नगर निगम के टोल प्लाजा को अस्थायी तौर पर बंद करने का दिया निर्देश

Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण एक बड़ी समस्या बना हुआ है. संसद में भी इस मामले पर चिंता जाहिर की जा चुकी है और प्रदूषण से निपटने के उपायों पर विस्तृत चर्चा होने की संभावना है. वहीं अदालत में भी प्रदूषण के मामले में बुधवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने दिल्ली नगर निगम को निर्देश दिया कि दिल्ली आने वाले 9 टोल प्लाजा के शुल्क वसूलने पर अस्थायी रोक लगाए. मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत, न्यायाधीश जयमाला बागची और न्यायाधीश विपुल पंचोली की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि दिल्ली नगर निगम को एक हफ्ते के अंदर टोल प्लाजा को अस्थायी तौर पर बंद करने का निर्देश दिया.


पीठ के समक्ष याचिकाकर्ता के........

© Prabhat Khabar