Fertiliser: पिछले साल उर्वरकों की मांग से अधिक रही उपलब्धता

Fertiliser: कृषि और किसानों की जरूरतों को प्राथमिकता देते हुए केंद्र सरकार उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर कदम उठाती है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2024-25 में उर्वरकों की रिकॉर्ड उपलब्धता सुनिश्चित की. इससे किसानों को पूरे साल समय पर पर्याप्त मात्रा में उर्वरक मिल सका. केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अनुसार देश में उर्वरकों की अनुमानित जरूरत लगभग 152.50 करोड़ बैग (722.04 लाख टन) थी, जबकि उपलब्धता लगभग 176.79 करोड़ बैग (834.64 लाख टन) रही. उर्वरकों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने में रेलवे, पत्तन (पोर्ट) प्राधिकरणों, राज्य सरकारों और उर्वरक........

© Prabhat Khabar