बिहार विधानसभा चुनाव-2025 : आज शाम छह बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार |
डुमरा. जिले के आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 11 नवंबर यानि मंगलवार को मतदान होगा. स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर से सभी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निगरानी रखने व उन्हें नियंत्रित करने के लिए विभिन्न थाना क्षेत्रो में 77 स्थानों पर चेक पोस्ट व बॉर्डर सीलिंग प्वाइंट बनाया गया है. सभी चेक पोस्ट पर मतदान समाप्ति तक गुजरने वाले सभी वाहनों की जांच किया जायेगा. इस क्रम में यदि कोई अवैध वाहन मिलते है तो उसे पुलिस द्वारा जप्त करने की कार्रवाई की........