प्रत्याशी पंकज कुमार मिश्रा के समर्थन में उतरी रमा निषाद

रून्नीसैदपुर. मुजफ्फरपुर जिला के औराई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी रमा निषाद ने रून्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र के महिसार, बहलवारा, धनुषी, जहांगीपुर, मानिकचौक एवं गौरीगामा सहित कई गांव का दौरा कर रून्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी पंकज कुमार मिश्रा को सहयोग व समर्थन देने की अपील मतदाताओं से की. कहा कि सूबे की एनडीए सरकार न्याय के साथ........

© Prabhat Khabar