कारगिल चौक से लेकर बाइपास व डुमरा रोड तक भीषण जाम में घंटों फंसे लोग

सीतामढ़ी. मंगलवार को शहर में भीषण जाम का नजारा दिखा. आलम यह था कि पैदल निकलने तक में मशक्कत करना पड़ा. दोपहर दो बजे के बाद शहर के कारगिल चौक से लेकर बाइपास रोड, बस स्टैंड, पासवान चौक, डुमरा रोड, राजोपट्टी, मेहसौल चौक से लेकर स्टेशन रोड तक में जाम ही जाम लगा था. भीषण जाम में एंबुलेंस से लेकर........

© Prabhat Khabar