लापरवाही व शिथिलता बरतने पर होगी कार्रवाई: डीएम

डुमरा: बिहार विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम रिची पांडेय ने सोमवार को समाहरणालय में अधिकारियो के साथ बैठक किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्वाचन में अब बहुत कम समय शेष रह गया हैं, इसके लिए जरुरी हैं कि सभी कोषांग पूरी तत्परता के साथ कार्य करे व शांतिपूर्ण एवं शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल करे. साथ ही कहा कि निर्वाचन कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है व इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने सभी अधिकारियो को कहा कि अपने-अपने कोषांगों की दैनिक समीक्षा करें व सुनिश्चित करें कि सभी व्यवस्थाएँ निर्धारित समय सीमा में पूरी कर ली जाएँ. उन्होंने मतदाताओं की सुविधा, सुरक्षा व सुगमता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया, ताकि जिले में भयमुक्त, शांतिपूर्ण व शत-प्रतिशत मतदान का वातावरण सुनिश्चित हो सके. —ग्रामीण व........

© Prabhat Khabar