विकास बनाम लालू सरकार के जंगलराज के बीच है यह चुनाव : अमित शाह |
रीगा/बेलसंड(सीतामढ़ी). आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के रीगा व बेलसंड विधानसभा में एक चुनावी सभा में अमित शाह ने कहा कि आगामी चुनाव विकास बनाम जंगल राज के बीच है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विकास कार्य है, तो दूसरी ओर लालू प्रसाद यादव के जंगल राज को वापस लाने के बीच की लड़ाई है. लालू के शासन में राबड़ी देवी के भाई सहित उसके परिवार के सभी सदस्य रंगदारी वसूलने के काम में लगे हुए थे. मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के आते ही अपराध पर लगाम लगी. हत्या, लूट व रंगदारी जैसे अपराधों पर अंकुश लगा. आज बिहार एवं देश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है.
रीगा व बेलसंड में........