कॉफ़ी विद एसडीएम : 50 से अधिक दस्तावेज नवीसों ने संवाद में लिया भाग |
पुराने निबंधन कार्यालय को नये भवन में स्थानांतरित किया जाये राजस्व और निबंधन से जुड़े स्थानीय मामलों में डीड राईटर्स ने दिया फीडबैक अंचल, निबंधन कार्यालय और अभिलेखागार से जुड़ी समस्याओं और सुझावों को एसडीएम के समक्ष रखा फोटो :- गढ़वा. सदर अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को आयोजित “कॉफी विद एसडीएम” कार्यक्रम के दौरान सदर एसडीएम संजय कुमार ने दस्तावेज़ नवीस संघ, गढ़वा के प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया. संवाद में दस्तावेज़ नवीसों ने जिला में राजस्व एवं निबंधन कार्य से जुड़े व्यावहारिक कठिनाइयों को विस्तारपूर्वक बताया. एक विस्तृत मांग-पत्र भी सौंपा. एसडीएम को बताया कि गढ़वा निबंधन कार्यालय में स्थायी निबंधन पदाधिकारी एवं लिपिक के अभाव के कारण निबंधन कार्य समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है. साथ ही यह भी अनुरोध किया कि पुराने निबंधन कार्यालय को अनुमंडल परिसर में बने नये भवन में स्थानांतरित किया जाये, ताकि कार्य पूरी तरह व्यवस्थित ढंग से संचालित हो सके.........