प्रभात खबर विशेष : सड़कों पर युवाओं की हो रही मौत, अब पुलिस गांवों में जाकर युवाओं को करेगी जागरूक |
: गांव के बाइकर्स युवाओं को जागरूक करने के लिए पहान, पुजार, बैगा व ग्राम प्रधान से लेंगे मदद. 16 गुम 25 में बिना हेलमेट के ट्रिपल लोड चल रहे युवक 16 गुम 26 में हरिश बिन जमां, एसपी जगरनाथ पासवान, गुमला गुमला में सड़क दुर्घटना बढ़ गयी है. नौ महीने में 192 लोगों की मौतें हुई है. गुमला में सड़क हादसों में हर दिन एक से दो लोगों की जान जा रही है. आये दिन हो रही दुर्घटना ने प्रशासन को चिंता बढ़ा दिया है. जिले के डीसी व एसपी गुमला में हो रही मौत से चिंतित हैं. हालांकि, गुमला में लगातार प्रशासन अभियान चला रहा है. हेलमेट नहीं पहनने, ट्रिपल लोड, ओवर लोडिंग गाड़ियों से जुर्माना वसूला जा रहा है. इसके बाद भी लोग सुधर नहीं रहे और यातायात नियम के विरुद्ध........