Maharani 4 Review:राजनीति का ये खेल एंगेजिंग लेकिन ड्रामा और सस्पेंस की कमी है खलती |
वेब सीरीज – महारानी 4
क्रिएटर – सुभाष कपूर
निर्देशक – पुनीत प्रकाश
कलाकार – हुमा कुरैशी,कनी कुश्रुति ,शार्दूल भारद्वाज,श्वेता बसु प्रसाद ,प्रमोद यादव,विनीत कुमार,विपिन शर्मा और अन्य
प्लेटफार्म -सोनी लिव
रेटिंग -ढाई
maharani 4 review :वेब सीरीज महारानी की चौथे सीजन के साथ वापसी हो गयी है.सियासी कहानियों के षड्यंत्र को पसंद करने वाले लोगों के लिए महारानी का यह नया सीजन एंगेजिंग है लेकिन यादगार नहीं बन पाया है. इस बार इस पॉलिटिकल थ्रिलर में उस तरह से ट्विस्ट एंड टर्न नहीं जोड़े गए हैं, जो आपको चौंका दें. मामला प्रेडिक्टबल रह गया है. हां कलाकारों का मजबूत साथ सीरीज को इस बार भी मिला है. जिससे यह सीरीज एक बार देखी जा सकती है.
इस बार की कहानी बिहार के सत्ता पर आधारित ना रहकर दिल्ली पहुंच गयी है.प्रधानमंत्री सुधाकर जोशी (विपिन शर्मा ) अपनी गठबंधन की सत्ता बचाने के लिए रानी भारती(हुमा कुरैशी ) के सामने समर्थन का प्रस्ताव भेजते हैं,लेकिन बात कुछ ऐसे बिगड़ती है कि दोनों में........