Jatadhara Movie Review :धनपिशाचिनी की यह कहानी आपके धन और समय दोनों की है बर्बादी

फिल्म – जटाधरा
निर्माता -प्रेरणा अरोरा और शिविन नारंग
निर्देशक -वेंकट कल्याण और अभिषेक जैसवाल
कलाकार -सुधीर बाबू ,सोनाक्षी सिन्हा,दिव्या खोंसला कुमार, शिल्पा शिरोडकर,इंदिरा कृष्णन और अन्य
प्लेटफार्म – सिनेमाघर
रेटिंग -डेढ़

jatadhara movie review :जटाधरा की कहानी केरल की राजधानी तिरूवंतरम का पद्मनाभम मंदिर से प्रेरित है. माना जाता है कि इस मंदिर के सातवें तहखाने में अपार खजाना है जिसकी रक्षा नागबंधन करते हैं। इसे खोलने की कोशिश करने पर विनाशकारी परिणाम होते हैं। केरल में आई बाढ़ उसी का नतीजा थी. जटाधरा नागबंधन से बड़ी शक्ति धनपिशाचनी की कहानी कहती है. आस्था,अन्धविश्वास और विज्ञान इन तीनों को इस फिल्म से जोड़ा गया है लेकिन कहानी ही नहीं है और जो कुछ भी परदे पर हो रहा है उससे कन्विक्शन का दूर दूर तक कोई नाता नहीं है. कुलमिलाकर इस धनपिशाचिनी की कहानी को देखना आपके धन और समय दोनों की बर्बादी है.

फिल्म की कहानी शिवा........

© Prabhat Khabar