Dharmendra Death:इक्कीस नहीं ये आखिरी फिल्म होगी धर्मेंद्र की..वेटरन एक्टर बिस्वजीत चटर्जी का खुलासा |
dharmendra death :लीजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे.वेटेरन एक्टर बिस्वजीत चटर्जी ने धर्मेंद्र और अपनी दोस्ती को 65 साल पुराना करार दिया था. वह धर्मेंद्र को कोएक्टर नहीं बल्कि भाई बताते हुए कहते हैं कि जब तक जिन्दा रहूंगा. उसको याद करूंगा. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत
मैं ,धर्मेंद्र और मनोज कुमार लगभग एक ही समय में मुंबई आये थे. अँधेरी के मोहन स्टूडियो में लीजेंडरी एक्टर्स और डायरेक्टर के साथ -साथ हम स्ट्रगल एक्टर्स भी बहुत आते जाते थे. शूटिंग हो तो भी नहीं हो तो भी.अगला काम पाने के लिए हम वहां जाते रहते थे. हम तीनों की अच्छी दोस्ती हो गयी थी. उसके बाद हम मोहन स्टूडियो के अलावा बांद्रा के लिंकिंग स्टूडियो में एक छोटी सी चाय की दुकान थी तो वहां मिलने लगे थे.हम तीनों अपने अपने आने की वजह बताते थे. धर्मेंद्र बताता कि मैं पंजाब के गांव से आया हूं. दिलीप कुमार को देखकर एक्टर बनने मैंने तय किया.
धर्मेंद्र जैसा मेनली हैंडसम हीरो मैंने अपनी लाइफ में नहीं देखा है. मैं उसे बोलता भी था कि तू इंडस्ट्री का सबसे हैंडसम हीरो है,लेकिन वो अपनी प्यारी स्माइल के साथ इस बात को नकारते हुए कहता कि........