ब्राइट फ्यूचर एजुकेशन विद्यासागर ने 53 रन से जीता मैच |
जामताड़ा. आउटडोर स्टेडियम में चल रहे बॉयज अंडर 16 क्रिकेट लीग का चौथा मैच शुक्रवार को समापन हुआ. मैच रेस्ट ऑफ जामताड़ा बनाम ब्राइट फ्यूचर एजुकेशन एंड हेल्थ मिशन ट्रस्ट विद्यासागर के बीच खेला गया. मैच 40-40 ओवरों का हुआ. पहले टॉस जीतकर रेस्ट ऑफ जामताड़ा की टीम ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. बैटिंग करने उतरी........