सुहागिनों ने करवाचौथ पर पति की लंबी आयु के लिए की कामना |
जामताड़ा- मिहिजाम में मनाया गया करवाचौथ का पर्व प्रतिनिधि, जामताड़ा/मिहिजाम. पूरे जिले में शुक्रवार को करवाचौथ का पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया. जामताड़ा एवं मिहिजाम क्षेत्र के सुहागिनों ने अपने पति की लंबी आयु और सुखमय दांपत्य जीवन की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखा. दिनभर बिना जल ग्रहण किए........